छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को मारी टक्कर , मौके पर ही हुई मौत
कोरबा , 30-11-2023 12:04:43 AM
कोरबा 29 नवंबर 2023 - इस वक्त कोरबा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा राखड़ से भरी तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत हो गई. मृतिका 29 वर्षीय बालको निवासी रोशनी बंजारे बुंदेली स्थित प्राथमिक शाला स्कूल में पदस्थ थी यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के झगरहा मुख्य मार्ग की है।
हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. झगरहा मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों के चलते कई घटनाएं घट चुकी है. लगातार हो रहे हादसे के कारण लोगों में भारी आक्रोश है।



















