छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , सड़क हादसे में IPS अधिकारी के माता-पिता और नानी की मौत
दुर्ग , 29-11-2023 6:57:35 PM
दुर्ग 29 नवंबर 2023 - दुर्ग जिले के भिलाई में मंगलवार की रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में IPS पी डी नित्या के माता-पिता और नानी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फार्म हाउस से घर लौटने के दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना जामुल थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक स्मृति नगर भिलाई निवासी पी.वेंकट रत्नम 67 वर्ष , पत्नी पी. शांति 60 वर्षीय और उनकी 80 वर्षीया माँ के साथ बेरला अपने फार्म हाउस गए थे रात में तीनों कार CG 07 AS 4731 से वापस अपने घर स्मृति नगर लौट रहे थे। इस दौरान जामुल थाना के ढौर चौक के पास तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार तीनों अंदर ही फंसे रह गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर जामुल पुलिस पहुंची और कार के अंदर से तीनों को बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस में तीनों को अस्पताल भेजा गया। यहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। रात होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। आज सुबह पीएम कर शव को परिजनों को सौंपा गया। फिलहाल, हाइवा ड्रायवर घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बता दें, मृतक पी. वेंकट और पी. शांति की बेटी पी.डी. नित्या जम्मू कश्मीर 2016 बैच की IPS हैं। वर्तमान में लद्दाख में SSP के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही IPS दुर्ग भिलाई के लिए रवाना हो गईं हैं।



















