छत्तीसगढ़ - बाइक सवारों ने पैदल चल रहे युवकों को मारी टक्कर , हादसे में एक युवक की मौत और तीन गंभीर
बलौदा बाजार , 29-11-2023 12:56:38 AM
बलौदाबाजार 28 नवंबर 2023 - बलौदाबाजार जिले से एक सड़क हादसे की खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा गिधपुरी - घोटिया मार्ग पर सड़क दुर्घटना से एक युवक की मौत हो गई है, वहीं 3 युवक घायल हैं। घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम मोहगांव का रहने वाला चुम्मन लाल ध्रुव और टाकेश्वर दीवान अपने दोस्त राजेंद्र ध्रुव को लेने के लिए ग्राम वटगन आए हुए थे। यहां से अपने दोस्त को लेकर वे मोहगांव जाने के लिए निकले थे, तभी रास्ते में ग्राम तमोरी के पास बाइक सवार युवकों ने पैदल चल रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में पैदल यात्री और बाइक सवार 2 युवक घायल हो गए।
सड़क हादसे में घायल मोहन लाल नवरंगे की इलाज के दौरान बलौदाबाजार के निजी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उसके साथी राजकुमार कुर्रे की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं राहगीरों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।
जिसके बाद गिधपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल पैदल चल रहे ग्रामीण राजकुमार कुर्रे, मोहन लाल नवरंगे निवासी तमोरी को जिला अस्पताल रेफर किया गया था।



















