छत्तीसगढ़ - स्टेयरिंग फेल होने से तेज रफ्तार ट्रक घर मे घुसा , घर के भीतर था पूरा परिवार
दुर्ग , 24-11-2023 10:34:36 PM
दुर्ग 24 नवंबर 2023 - छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तेज रफ्तार सीमेंट से भरा ट्रक भिलाई भट्ठी थाने के पास एक घर और दुकान में जा घुसा। बताया जा रहा है कि ट्रक का स्टेयरिंग फेल होने के चलते ट्रक बेकाबू होकर घर में जा घुसा। घर के अंदर बच्चों के साथ-साथ पूरा परिवार सोया था। जो कि बाल-बाल बच गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना भिलाई के सेक्टर-3 में सुबह 6 बजे के करीब हुई। यहां सीमेंट की बोरियों से लदा ट्रक क्रमांक CG 07 AW 9840 पास ही में बने दुकान और मकान के अंदर जा घुसा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि स्टीयरिंग फेल हो जाने के चलते वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया, जिसके चलते हादसा हुआ।



















