सक्ती - ट्रेन से कट कर रेलकर्मी की मौत , पटरी पर कार्य करते वक्त आया ट्रेन की चपेट में
सक्ती , 24-11-2023 4:31:36 PM
सक्ती 24 नवंबर 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के बाराद्वार से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा ट्रेन से कट कर एक रेलकर्मी की मौत हो गई है। घटना बाराद्वार रेल्वे फाटक की है।
जानकारी के मुताबिक रोज की तरह शुक्रवार तड़के भी रेल्वे फाटक में गेट कीपर जेठू राम कार्य कर रहा था इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे जेठू राम की मौके पर मौत हो गई। स्टेसन मास्टर ने घटना की जानकारी GRP को दे दी है। फिलहाल अब तक यह स्पस्ट नही हो पाया है कि जेठू राम की मौत किस ट्रेन की चपेट में आने की वजह से हुआ है।


















