छत्तीसगढ़ - तेज तर्रार TI संदीप चंद्राकर का निधन , पुलिस महकमे में शोक की लहर , कल होगा अंतिम संस्कार
रायपुर , 24-11-2023 4:29:33 AM
रायपुर 23 नवंबर 2023 - इंस्पेक्टर संदीप चंद्राकर आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए। करीब ढाई साल से बीमार चल रहे संदीप चंद्राकर का आज देर शाम निधन हो गया। रायपुर पुलिस में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले TI संदीप चंद्राकर के निधन शोक संदेशों का तांता लग गया है।
शुक्रवार सुबह 09 बजे उनके गृह ग्राम बेमचा महासमुंद में अंतिम संस्कार किया जाएगा। वो रायपुर सहित कई जिलों में भी अपनी सेवा दे चुके थे। उनकी गिनती तेजी तर्रार पुलिस अफसर मे होती थी।



















