छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार पिकअप ने बाईक सवारों को मारी टक्कर , हादसे में ससुर और दामाद की मौत
बलौदा बाजार , 24-11-2023 4:10:57 AM
बलौदाबाजार 23 नवंबर 2023 - बलौदाबाजार जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि मृतक रिश्ते में ससुर-दामाम थे। मृतक दामाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। जहां गुरूवार को ससुर-दामाद को तेज रफ्तार पिकअप ने चपेट में ले लिया। हादसा खरोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक गौकरण साहू अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ससुराल श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा हुआ था। गुरुवार को गौकरण अपने ससुर रामसिंग साहू के साथ बाइक में सवार होकर आरंग से मुड़पार संडी की ओर जा रहा था तभी रायपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने खोरसी गांव के पास बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सीधे पिकअप के नीचे जा घुसी।
इस हादसे में ससुर रामसिंग उर्फ मन्नू साहू की जहां घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दामाद गौकरण साहू को गंभीर चोट आने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।



















