छत्तीसगढ़ - भारत और आस्ट्रेलिया T20 मैच के टिकिट की बुकिंग शुरू , जाने कितनी है एक टिकिट की कीमत
रायपुर , 24-11-2023 2:46:17 AM
रायपुर 23 नवंबर 2023 - छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर से क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। आप ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के खिलाड़ियों को रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में लाइव चौके-छक्के लगाते देख पाएंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने तैयारी कर ली है।
दरअसल 01 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T-20 सीरिज का मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मैच के लिए 24 नवंबर को 11 बजे से टिकट मिलना शुरू हो जाएगा। पेटीएम के जरिये यह टिकट मिलेगी। इस बार टिकट बुकिंग के बाद इंडोर स्टेडियम में टिकट मिलेगी।
इस मैच में कार्पाेरेट बॉक्स के लिए 25 हजार , प्लेटिनम 15 हजार , गोल्ड साढ़े 12 हजार , सिल्वर 10 हजार और स्टूडेंट केटेगिरी की टिकट 01 हजार से शुरू होगी।



















