खेलते वक्त पानी से भरे गड्ढे में गिरने से तीन मासूमो की मौत , एक साथ तीन मौत के बाद गांव में पसरा सन्नाटा
मध्य प्रदेश , 24-11-2023 2:27:58 AM
सागर 23 नवंबर 2023 - मध्य प्रदेश के सागर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना जिले के आगासौद थाना क्षेत्र के ग्राम देहरी की है। यहां हाई स्कूल के पीछे पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया।
इधर सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 और आगासौद थाने से पुलिस पहुंच गई। तीन बच्चों की मौत की खबर लगते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है मृतकों में दो सगे भाई है। मृत बच्चो में 06 वर्षीय दीपक , 08 वर्षीय संजय पिता राजेश आदिवासी निवासी डेहरी एवं 8 वर्षीय मानवी पिता महेंद्र निवासी डेहरी है। शव को परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकला।
सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों से चर्चा कर बयान दर्ज किए और पंचनामा कार्रवाई की गई। जिसके बाद सिविल अस्पताल में तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



















