छत्तीसगढ़ - शिक्षा विभाग ने श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल पर ठोका एक लाख का जुर्माना , जाने क्या है मामला
रायपुर , 24-11-2023 1:56:47 AM
रायपुर 23 नवंबर 2023 - सभी पालक चाहते है कि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ें। लेकिन कई स्कूल प्रबंधकों की लापरवाही के चलते बच्चों का भविष्य अंधकार में जाने लगता है। ऐसा ही एक मामला रायपुर से सामने आया है जहां एक स्कूल बच्चों के पैरेंट्स से ट्यूशन और अन्य सामानों के नाम पर मोटी रकम तो वसूल रहा है लेकिन स्कूल के पास मान्यता ही नहीं है। यानी कि स्कूल ने शिक्षा विभाग से बिना मान्यता लिए बच्चों का एडमिशन करा लिया और फीस भी ले ली।
शिक्षा विभाग के संज्ञान में यह मामला आते ही स्कूल पर एक लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। बात कर रहे है रायपुर के सरोना स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल का। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बिना मान्यता के संचालित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
साथ ही तीन दिन का समय दिया है अगर समय पर जुर्माना और जवाब नहीं दिया गया तो तीन दिन के बाद प्रतिदिन 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगते जाएगा।



















