छत्तीसगढ़ - महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का आदेश जारी , इस महीने से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन
रायपुर , 24-11-2023 1:13:19 AM
रायपुर 23 नवंबर 2023 - अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों की महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया गया है। ऑल इंडिया सर्विस के अफसरों को 01 जनवरी 2023 की तिथि से 4% महंगाई भत्ता बढ़ोतरी के साथ अब कुल 42% महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि अभी 38% ऑल इंडिया सर्विस के अफसर को महंगाई भत्ता मिला करता था, जिसे बढ़ाकर 42% कर दिया जाएगा 01 जनवरी 2023 से मिलने वाली महंगाई भत्ता की राशि का भुगतान नगद के रूप में किया जाएगा।



















