डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच विवाद , डायरेक्टर ऑफिस के सामने धरने पर बैठे नर्सिंग स्टाफ
मध्य प्रदेश , 23-11-2023 5:16:10 AM
भोपाल 22 नवंबर 2023 - मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित AIIMS अस्पताल से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद नर्सिंग कर्मचारी डायरेक्टर ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए हैं और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, AIIMS अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ़ के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। इसके बाद नर्सिंग स्टाफ डॉक्टर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए डायरेक्टर ऑफिस के सामने धरने पर पर बैठ गए और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इतना ही नहीं नर्सिंग स्टाफ विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।



















