छत्तीसगढ़ - कार और बस में जबरजस्त टक्कर , हादसे में एक बच्चे की मौत और तीन की हालत गंभीर
सरगुजा , 23-11-2023 2:22:10 AM
अंबिकापुर 22 नवंबर 2023 - अंबिकापुर - बिलासपुर नेशनल हाइवे क्रमांक 130 में आज दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार बस से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि कार में बैठे 14 साल के नाबालिग की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा तीन अन्य बुरी तरह घायल हो गए हैं। जिनको इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि परिवार बिहार से छठ पूजा के बाद रायपुर वापस लौट रहे थे तभी रायपुर से अंबिकापुर आ रही रॉयल बस सामने से आ रही थी। दोनों की रफ़्तार तेज थी। जिससे उदयपुर के नाले के पास तेज रफ्तार टाटा नेक्सन कार रॉयल बस से जा टकराई।
हादसा आज बुधवार तड़के करीब तीन बजे हुआ , टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में घुसकर कार भी फंसी रह गई।



















