छत्तीसगढ़ - दिनदहाड़े बीच सड़क पर युवक पर चाकू से हमला , आरोपियों ने घटना का VIDEO किया वायरल
दुर्ग , 22-11-2023 10:05:23 PM
दुर्ग 22 नवंबर 2023 - दुर्ग जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ बदमाशो ने एक युवक को पहले चाकू मारा इसके बाद जब वो युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से बेरहमी से हमला किया। इस वायरल वीडियो को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उतई चौक की ये घटना है।
डिपरापारा मोची मोहल्ला निवासी गौतम कन्नौजिया (21) दुर्ग उतई चौक पर खड़ा था। उसी समय इंदिरा नगर निवासी थाना आदतन गुंडा गणेश उड़िया अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ पहुंचा सभी के हाथ में चाकू , रॉड , डंडा और लोहे का सरिया था सभी आरोपी बाइक से उतरे और गौतम कन्नौजिया पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करने लगे।
इसके बाद जब गौतम कन्नौजिया जमीन पर गिर गया तो गणेश उड़िया और उसके साथी सरिया से बड़ी बेरहमी से प्राणघातक हमला करने लगे। इस दौरान उनका एक साथी अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। मारपीट की घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।



















