भाजपा ने डॉ चरणदास महंत और कवासी लखमा का पुराना VIDEO जारी कर कांग्रेस से किया यह सवाल
रायपुर , 22-11-2023 9:36:56 PM
रायपुर 22 नवंबर 2023 - झीरमकांड को लेकर एक दिन पहले (21 नवंबर) आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ में झीरमघाटी की घटना को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा दोनों एक- दूसरे पर हमलावर हैं। कांग्रेस जहां अब सही जांच होने का दावा कर रही है तो भाजपा पूछ रही है कि सबुत जेब से कब बाहर निकलेगा।
अब भाजपा ने प्रदेश के आंबकारी मंत्री कवासी लखमा और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत का एक पुराना वीडियो जारी कर कांग्रेस से सवाल किया है। यह वीडियो झीरम की घटना के बाद का है जँहा अस्पताल में भर्ती कवासी लखमा से डॉ. महंत मिलने पहुंचे हैं।
वीडियो के साथ भाजपा ने लिखा है कि झीरम घाटी जांच पर हो हल्ला मचाते कांग्रेसी कृपया इस वीडियो पर स्पष्टीकरण दें कि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जी ने कवासी लखमा से एक मुजरिम की तरह व्यवहार क्यों किया था ??? , पुलिस को अपने जेब से सबूत निकाल कर भूपेश जी कब दे रहे हैं??
बता दें कि झीरम घाटी में जब कांग्रेस नेताओं के काफिले पर जब नक्सलियों ने हमला किया तब कवासी लखमा कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल की गाड़ी में सवार थे। इस घटना में नक्सलियों ने नंद कुमार पटेल और उनके पुत्र दिनेश पटेल की भी हत्या कर दी थी लेकिन कवासी लखमा वहां से भाग निकले थे।
भाजपा ने जो वीडियो जारी किया है उसमें डॉ. चरण दास महंत कवासी लखमा से काफिले का रुट बदले जाने को लेकर सवाल करते नजर आ रहे हैं।



















