छत्तीसगढ़ - कांग्रेस पार्षद और उसके बेटे की कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी , इस मामले में बाप-बेटे है आरोपी
दुर्ग , 22-11-2023 4:48:06 PM
दुर्ग 22 नवंबर 2023 - भिलाई में रविवार को कांग्रेस पार्षद अभय सोनी और उसके बेटे अमन ने सिख समाज के सतपाल सिंह की पिटाई की थी जब पीड़ित शिकायत करने भिलाई नगर थाने पहुंचा, तो फिर पार्षद के बेटे ने साथियों के साथ मिलकर थाने में ही पुलिस के सामने मारपीट की इस घटना के बाद सिख समाज में काफी आक्रोश है।
कांग्रेस कार्यकर्ता व पीड़ित सतपाल सिंह (39 वर्ष) ने बताया कि कांग्रेस को समर्थन देकर कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर रहे थे। यह बात कांग्रेस पार्षद और उनके बेटे अमन को नागवार गुजरी इसी नाराजगी के चलते पहले मुझे सेक्टर 9 चौक पर बुलाया, जहां जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों ने पहले गाली-गलौज की।फिर 20-25 लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया।
जैसे-तैसे जान बचाकर कोतवाली थाने पहुंचा, जहां रिपोर्ट लिखवाने के दौरान पार्षद अपने बेटे और साथियों के साथ फिर थाने में घुस गया और पुलिस कर्मियों के सामने ही उसके साथ मारपीट की इतना ही नहीं उसकी पगड़ी भी खोल दी गई जिससे धार्मिक भावना आहत हुई।
इस मामले में एएसपी शहर अभिषेक झा ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपी सेक्टर-10 भिलाई के कांग्रेस पार्षद अभय सोनी, बेटे अमन सोनी और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।



















