छत्तीसगढ़ में 75 पार का नारा हुआ हुआ हवा-हवाई , भाजपा बनाएगी पूर्ण बहुमत से सरकार
रायपुर , 22-11-2023 6:40:36 AM
रायपुर 22 नवंबर 2023 - विधानसभा चुनाव के परिणाम के पहले भाजपा ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन रही है। तीन दिसंबर से छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा फिर से शुरू होगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के 75 सीट पार करने का दावा सिर्फ हवा-हवाई है।
महिलाओं, किसानों, युवाओं, मजदूरों के वोट से स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बन रही है। छत्तीसगढ़ की जनता ने विकास , सुशासन , लोक कल्याण के लिए भाजपा के पक्ष में जनादेश दिया है। हमने किसानों को दो साल का बकाया बोनस एकमुश्त देने की गारंटी दी है।
भाजपा में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर साव ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेगा, जहां तक बात भीतरघात को लेकर है, जैसे ही रिपोर्ट आएगी हम कार्रवाई करेंगे। अनुशासन हीनता नहीं सही जाएगी। कुछ शिकायतें आई है, जिस पर विचार करके निर्णय लिया जाएगा।



















