छत्तीसगढ़ - IAS अधिकारी के बंगले में ब्लास्ट के बाद लगी आग , दो कार , A/C सहित लाखो का सामान जल कर राख
रायपुर , 22-11-2023 4:48:35 AM
रायपुर 21 नवंबर 2023 - राजधानी रायपुर के ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी IAS अधिकारी सुधाकर खलखो के बंगले में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. टाटा नेक्सन ईवी कार में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट होने से बंगले में आग लग गई, जिससे एक इनोवा , एक ईवी कार समेत 2 चारपहिया और घर में लगा A/C जलकर खाक हो गया।
यह घटना गंज थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है. बता देें कि IAS अधिकारी सुधाकर खलखो तेलंगाना चुनाव के दौरान ऑब्जर्वर के पद पर तैनात हैं. उनका परिवार कार को चार्जिंग में लगाकर बाजार गया हुआ था, इस दौरान यह हादसा हो गया।
गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि आग पर क़ाबू पा लिया गया है. कार को चार्जिंग में लगाकर परिवार के सदस्य मार्केट गए थे. इस दौरान आगजनी की घटना हुई है. दमकल की टीम मौक़े पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।



















