छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने पर कौन होगा मुख्यमंत्री , पूर्व CM डॉ रमन ने किया खुलासा
रायपुर , 21-11-2023 2:17:30 AM
रायपुर 20 नवंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में दोनों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब भाजपा और कांग्रेस के नेता लगातार यह दावा कर रहे है कि, छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहूमत के साथ उनकी सरकार बनेगी। इन सबके बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का बीजेपी की ओर से सीएम फेस और अन्य विषयों को लेकर बयान सामने आया है।
बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा अभी तक सामने नहीं आया है, इस पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, बीजेपी ने अभी तय नहीं किया है, सामूहिक नेतृत्व की बात हम कहते आए है। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का चयन हो जाता है इसमें कोई विलंब नहीं होगा।



















