एक तरफा प्यार में आशिक ने खेला खूनी खेल , छठ पूजा से लौट रहे परिवार पर चलाई ताबड़तोड़ गोली
बिहार , 20-11-2023 4:41:38 PM
लखीसराय 20 नवंबर 2023 - बिहार के लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह अर्घ्य देकर लौट रहे एक परिवार के छह लोगों को गोली मार दी गई, जिसमे दो लोगों की मौत हो गई। शुरूआती जांच में पुलिस एकतरफा प्यार का एंगल मानकर चल रही है।
पुलिस के मुताबिक, कवैया थाना क्षेत्र शशि भूषण झा के परिवार के लोग छठ पर्व के मौके पर उदीयमान सूर्य का अर्घ्य देकर लौट रहे थे, कि तभी बदमाश ने गोलियों की बौछार कर दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतक सहोदर भाई बताए जा रहे हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी पंजाबी मोहल्ला वार्ड नंबर 15 का निवासी आशीष चौधरी है, जिसने गोलीबारी की। वहीं मृतकों की पहचान चंदन झा ( 31) और राजनंदन झा (31) के रूप में हुई है।



















