छत्तीसगढ़ - विवेचना करने गए पुलिस टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक , हो रहा है जबरजस्त हंगामा
बालोद , 20-11-2023 2:09:26 AM
बालोद 19 नवंबर 2023 - गांव में दहशत फैलाने वाले शातिर बदमाशों पर पुलिस को कार्रवाई नही करना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई नही होने से नाराज ग्रामीणों ने एक अन्य मामले में कार्रवाई करने पहुंचे पुलिस जवानों को ही बंधक बना लिया गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे काफी समझाईश के बाद भी जब ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे। इसके बाद जब पुलिस ने शातिर बदमाश सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। पुलिस को बंधक बनाने का ये पूरा मामला बालोद जिला के ग्राम दुबचेरा का है।
जहां शातिर बदमाश नवरतन डहरे पर पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर ही फूट पड़ा और पुलिस कर्मियों को ही ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।
जानकारी के मुताबिक दीवाली के दूसरे दिन बदमाश नवरतन डहरे ने गांव के एक व्यक्ति पर ब्लेड से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था। इसे लेकर ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ डौंडीलोहारा थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। लेकिन पुलिस की ओर से आरोपित पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।



















