छत्तीसगढ़ - MMI नारायणा हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी , बम डिस्पोजल दस्ता मौके पर मौजूद
रायपुर , 19-11-2023 3:39:09 AM
रायपुर 18 नवंबर 2023 - राजधानी रायपुर के MMI हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने अस्पताल की बारीकी से जांच की है लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नहीं मिला है।
बताया जा रहा है कि MMI के OPD इंचार्ज के मोबाइल पर धमकी भरा कॉल आया है, हालाकि पुलिस ने अज्ञात कॉल धारक की पहचान कर ली है। यह मामला टिकरापारा थाना इलाके का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी ने ऐसी धमकी क्यों दी है इस मामले का खुलासा होना बाकी है।
मिली जानकारी के अनुसार कालीबाड़ी इलाके से किसी दूसरे का मोबाइल लेकर कॉल किया था, धमकी देने वाले युवक की पहचान भी कर ली गई है।



















