कब्रिस्तान में देर रात दो EVM मशीन के साथ मिले अधिकारी , कांग्रेस ने लगाया गड़बड़ी का आरोप
मध्य प्रदेश , 19-11-2023 2:57:17 AM
शिवपुरी 18 नवंबर 2023 - शिवपुरी जिले में मतदान तो शांतिपूर्ण हो गया, लेकिन मतदान सामग्री जमा कराने के दौरान बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। पोहरी विधानसभा के गोपालपुर क्षेत्र का सेक्टर मजिस्ट्रेट शुक्रवार देर रात शिवपुरी में कब्रिस्तान के पास दो EVM के साथ पाया गया।
कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के साथ प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने इस घटना को चिंताजनक बताते हुए प्रशासन और सरकार पर सवाल खड़ा किया है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि यह रिजर्व EVM थी। देर रात इनका आवंटित EVM के साथ मिलान किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी कुशवाह का कहना है कि इस मामले की उच्च स्तरीय शिकायत करेंगे।
अधिकारियों के अनुसार, यह रिजर्व EVM थी, जो सेक्टर अधिकारियों को दी जाती है, जिससे किसी मतदान केंद्र पर मशीन खराब होने पर मतदान न रुके। अधिकारी गणेश शंकर दीक्षित इसे सीधे जमा कराने के बजाए पहले अपने लुधावली कैंपस वेयर हाउस आफिस पहुंचे और फिर यहां वहां घूमते हुआ होटल खाना खाने पहुंच गए, जिससे विवाद खड़ा हो गया। उनके पास दो रिजर्व EVM मशीन (दो वीवीपैट, दो बीयू, दो सीयू) थीं।
इस मामले में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया की यह रिजर्व EVM था जिसे सेक्टर अधिकारी को जमा कराना था, लेकिन वह उसे जमा कराए बिना दूसरी जगह चले गए। इस लापरवाही के लिए निलंबित करने की कार्रवाई की है, साथ ही EVM का डिस्प्ले भी करा दिया है, जिसमें निल वोट थे।



















