विदेशी प्रेमी जोड़े की नग्न हालत में लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस ने जताई इस बात की आशंका
देश , 18-11-2023 10:10:37 PM
शिमला 18 नवंबर 2023 - हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मणिकरण के पास एक तालाब में निर्वस्त्र हालत में विदेशी जोड़े की लाश मिलने से सनसनी मच गई हैं। शवों पर चोटों के कुछ निशान है पुलिस ने दोनों के शब कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं।
पुलिस ने बताया कि युवक और युवती दोनों की उम्र 20 वर्ष के आसपास है और अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन आसपास से मिले कुछ समान से लग रहा है कि मृतक रूस से हैं। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन इसमें हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शरीर पर किसी धारदार हथियार से काटे जाने के कई घाव के निशान मिले हैं।
घटनास्थल से एक ब्लेड , एक मोबाइल फोन , और मादक पदार्थ (चरस) बरामद हुआ है पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया था जहां से उन्हें मंडी के मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। दंपति के चेहरों पर सूजन थी और पहचान में नहीं आ रहा थे। फरेंसिक दल को मौके पर बुलाया गया और पुलिस मृतकों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए होटल , होम स्टे और अन्य आवासों की जांच कर रही है।



















