छत्तीसगढ़ - वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद को मिली जान से मारने की धमकी , FIR हुआ दर्ज
बिलासपुर , 18-11-2023 4:35:13 PM
बिलासपुर 18 नवंबर 2023 - नगर पंचायत बोदरी के पार्षद को किसी ने फोन पर धमकी दी। वह अपनी मां को रोककर रखने का आरोप लगाया। पुलिस ने मोबाइल धारक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
बता दे कि नगर पंचायत बोदरी वार्ड क्र.10 निवासी कमलेश नोनिया मेलूराम नोनिया (26) नगर पंचायत बोदरी वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद हैं। 17 नवंबर को उनके मोबाइल पर शाम 7 बजे एक नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह कितना बड़ा पार्षद है,देख लेगा।
यह भी आरोप लगाया कि उसकी मां को वे आने नहीं दे रहे हैं। रोककर रखने का कारण पूछा और जान से मारने की धमकी दी। पार्षद के अनुसार वह व्यक्ति कौन था नहीं मालूम पर ट्रू कॉलर में उसका नाम देवी वर्मा आ रहा था। वह पूरे गांव वालों को धमका रहा था। कह रहा था कि डढ़हा वालों को चकरभाठा नहीं आना है क्या। यदि कोई चकरभाठा आता है तो वह देख लेगा। उसने जान से मारने की धमकी दी। पार्षद ने इस मामले की थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।



















