छत्तीसगढ़ - मतदान के बीच मे EVM ने दिया धोखा , डेढ़ घंटे से रुका हुआ है मतदान कार्य , वोटर हो रहे है परेशान
सरगुजा , 17-11-2023 7:48:54 PM
अंबिकापुर 17 नवंबर 2023 - विधानसभा के लिए चल रहे दूसरे चरण के मतदान के बीच कई केंद्रों से EVM के खराब होने की खबरें आ रही है. अंबिकापुर के मतदान केंद्र क्रमांक 33 शासकीय प्राथमिक शाला भगवानपुर में EVM में आई खराबी की वजह से दूसरी बार मतदान को रोकना पड़ा. EVM की खराबी की वजह से करीबन डेढ़ घंटे से मतदान रुका हुआ है, जिसकी वजह से कतार में लगे मतदाता परेशान हैं।
बता दें कि सुबह से इस तरह की खबरें रायपुर समेत कई जिलों से आ रही है. चुनाव आयोग द्वारा तुरंत टेक्निकल इंजीनियर के जरिए EVM को ठीक करवाया जा रहा है।



















