छत्तीसगढ़ - ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार , सुबह से नही पड़ा एक भी वोट , अधिकारी जुटे मनाने में
रायगढ़ , 17-11-2023 6:44:06 PM
रायगढ़ 17 नवंबर 2023 - रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा के सारसमाल गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीण जिंदल प्रबंधन द्वारा जमीन अधिग्रहण किए जाने व उसके बाद जमीन अधिग्रहण के एवज में नौकरी नहीं दिए जाने से नाराज है। जिसके चलते गांव वालों ने मतदान बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। कोई भी मतदाता यहां मतदान करने नहीं पहुंचा।
रायगढ़ के लैलूंगा विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 165 ग्राम सारसमाल के ग्रामीणों ने आज मतदान बहिष्कार का ऐलान कर दिया। इस गांव की जमीनों का जिंदल प्रबंधन द्वारा अधिग्रहण किया गया है। इसके एवज में उन्हें नौकरी नहीं दी गई जिसके चलते ग्रामीण नाराज है। इसके अलावा ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि जमीन अधिग्रहण व प्लांट के विस्तारण में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।
ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन के उच्च अधिकारी यहां आए और उन्हें कोई ठोस आश्वासन दें। अधिकारियों ने उन्हें उच्चाधिकारियों से बाद में मिलवाने और तत्काल में उच्चाधिकारियों के नही पहुंच पाने की समझाइश दी। पर ग्रामीण अपने निर्णय पर अड़े हुए है।



















