छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी , 11 बजे तक 19.65 प्रतिशत वोटिंग , GPM सबसे अधिक तो सक्ती में सबसे कम
रायपुर , 17-11-2023 6:15:51 PM
रायपुर 17 नवंबर 2023 - विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 70 सीटों पर हो रहे मतदान में 11 बजे तक 19.65 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। इसमें सबसे ज्यादा गौरेला - पेंडा - मरवाही में 26.13 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सक्ती में सबसे कम 13.33 प्रतिशत है।



















