छत्तीसगढ़ - महतारी वंदन योजना के फार्म में लपेट कर बेचा जा रहा है भजिया , देखे EXCLUSIVE तश्वीर
रायपुर , 12-11-2023 3:20:16 AM
रायपुर 11 नवंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में महतारी वंदन योजना शुरू करने की घोषणा की है। भाजपा सत्ता में आई तो इस योजना के तहत प्रदेश की प्रत्येक विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये दिया जाएगा। अभी चुनाव की प्रक्रिया चल रही है इस बीच भाजपा ने महिलाओं को योजना का फार्म बंटना और भरवाना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस ने इस पर सवाल खड़ा किया है पार्टी की तरफ से मंत्री अकबर ने प्रेसवार्ता लेकर इसे भाजपा का चुनावी स्टंट बताया है वहीं, भाजपा की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मंत्री अकबर के आरोपों का जवाब दिया कहा कि यह मोदी की गारंटी हैं और हम चलाएंगे योजना।
इन सबके बीच किसी महिला के द्वारा भरा गया महतारी वंदन योजना का एक फार्म शोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा वायरल तस्वीर में साफ नजर आ रहा कि इस फार्म का उपयोग दारू के साथ चखना रखने के लिए किया जा रहा है तस्वीर में देखा जा सकता है की दो ब्यक्ति शराब पी रहे है और उनके सामने महतारी वंदन योजना के फार्म पर भजिया , चटनी के साथ दारू का पव्वा और दारू से भरा डिस्पोजल ग्लास रखा हुआ है।



















