छत्तीसगढ़ - NH में बड़ा हादसा , दो बाईक की सीधी टक्कर में एक महिला सहित 05 घायल
बलौदा बाजार , 11-11-2023 7:02:23 PM
बलौदाबाजार 11 नवंबर 2023 - जिले में रफ्तार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसके परिणाम स्वरूप आए दिन सड़कें खून से लाल हो रही है और लोग चोटिल होने के साथ मौत के आगोश में समा रहे हैं. ऐसा ही हादसा कसडोल थाना क्षेत्र में अभी आया है, जहां दो बाईक सवारों की आपस में जबरदस्त भिडंत हो गई है. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं।
कसडोल थाना प्रभारी लखेश केंवट ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के सेल और कटगी के बीच दो बाईक सवारों में टक्कर हुई है. इसमें पांच गंभीर हो गए हैं, जिन्हें कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज जारी है।
घायल कहा के निवासी हैं यह पता नहीं चल पा रहा है. बाईक नंबर के आधार पर पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं।



















