छत्तीसगढ़ से ISISI का आतंकी गिरफ्तार , SBI कॉलोनी में रह रहा था छिप कर , UP-ATS ने किया गिरफ्तार
दुर्ग , 08-11-2023 10:49:49 PM
दुर्ग 08 नवम्बर 2023 - UP ATS की टीम ने भिलाई के स्मृति नगर क्षेत्र से संदिग्ध आतंकी को पकड़ने में कामयाबी पाई है. जानकारी के मुताबिक, UP ATS की टीम को भिलाई में संदेही आतंकी की सूचना मिली थी। पिछले दो दिनों से ATS की टीम भिलाई के स्मृतिनगर पहुंची हुई थी। कल शाम (7 नवम्बर) को दुर्ग पुलिस की मदद से आरोपी वजीहउद्दीन को गिरफ्तार किया गया। ATS की टीम उसे अपने साथ ले गई है।
बताया जा रहा है कि वजीहउद्दीन यूपी के अलीगढ़ में एक कोचिंग में पढ़ता था। पिछले कुछ समय से स्मृतिनगर के SBI कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। आसपास के लोगों ने बताया कि वजीहउद्दीन कभी कभी इस मकान में आता था। आसपास के लोगों से किसी तरह की बातचीत नहीं करता था। उसकी गतिविधियां संदिग्ध थी।
जानकारी के अनुसार, वजाहिद्दीन इदरीस उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के फिरदौस नगर का रहने वाला है, जिसके खिलाफ धारा 121(A) , 122 , 13 , 18 , 18 , (B) , 38 विधि विरुद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1967 ATS थाना लखनऊ में मामला दर्ज है. वह ISISI संगठन से जुड़ा हुआ है।



















