छत्तीसगढ़ - अचार संहिता लगते ही एक्सन में आई ED , ताबड़तोड़ छापे से कारोबारियों में मचा हड़कंप
दुर्ग , 16-10-2023 6:53:01 PM
रायपुर 16 अक्टूबर 2023 - छत्तीसगढ़ में ED ने फिर से बड़ी कार्रवाई की है। ED के अफसरों ने दुर्ग - भिलाई और राजनांदगांव में महादेव बेटिंग एप मामले से जुड़े लगभग आधा दर्जन लोगों के ठिकाने पर छापा मारा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई में चार जगहों पर ED की टीम ने दी दबिश दी है। बताया जा रहा है कि, यहा कार्रवाई महादेव बेटिंग एप मामले से जुड़ी है। कपड़ा , चावल , मोबाइल और मेडिकल व्यापारियों के घर और दफ्तर पर ED के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिनके यहां छापा पड़ा है उनमें सुरेश कुकरेजा सुंदर नगर चावल व्यापारी , वैशाली नगर निवासी भरत रवानी सुपेला में मेडिकल स्टोर संचालक , विकास बत्रा कपड़ा व्यवसायी बाबा दीप सिंह नगर , गिरीश सावलानी मोबाइल व्यवसायी सुपेला इन सभी के घर और दफ्तर पर ED जांच कर रही है।
वहीं राजनांदगांव जिले में भी ED के अधिकारियों ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यहां सौरभ अग्रवाल पिता घनश्याम अग्रवाल गवर्नमेंट कांट्रेक्टर अनुपम नगर निवासी के यहाँ छापा पड़ा है।


















