छत्तीसगढ़ - BJP की दूसरी लिस्ट जारी होते ही कई विधायक देंगे पार्टी से इस्तीफा ???
रायपुर , 08-10-2023 2:20:36 AM
रायपुर 07 अक्टूबर 2023 - टिकट बँटवारे के बाद बीजेपी में मचे बाल को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहली सूची जारी की थी तो बग़ावत शुरू हो गई थ, उसके बाद दूसरी वायरल सूची में स्थिति घातक हो गई..नेताओं के कालर पकड़े जा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष के तस्वीर पर कालिख पोती जा रही है..बीजेपी का यही असली चरित्र है। कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का यह परिणाम है।
इसके अलावा पूर्व सांसद रणविजय सिंह के पद छोड़ने की पेशकश पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है, रणविजय सिंह जैसे बीजेपी के वरिष्ठ नेता विरोध में हैं, पूरी टिकट बंटने के बाद बड़े नेता बग़ावत करेंगे। आधा दर्जन से अधिक विधायक टिकट की प्रतीक्षा में हैं टिकट की घोषणा के बाद आधे विधायक पार्टी छोड़ देंगे।


















