छत्तीसगढ़ - अलग अलग जगह पर पति-पत्नी की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी
दुर्ग , 04-10-2023 6:54:11 AM
दुर्ग 04 अक्टूबर 2023 - दुर्ग जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. दंपति की लाश मिली है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुचंकर जांच में जुट गई है. यह मामला भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, छावनी वार्ड क्रमांक 41 की रहने वाली रमली नेताम पति जीतू नेताम उम्र 35 वर्ष की हत्या की खबर जब पुलिस को मिली, तब पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने यहां देखा की महिला मृत हालत में पड़ी थी, वहीं पति गायब था।
जब आस पास के लोगों से पूछताछ किया गया तो पता चला की पति जीतू नेताम उम्र 40 वर्ष का कहीं चला गया है. लेकिन मामले में पुलिस खोजबीन करने में जुटी रही और जीतू नेताम मोहल्ले के एक झोपड़ी में फांसी के फंदे लटका हुआ मिला. दोनों मृतक पति पत्नी के तीन बच्चे भी हैं. फिलहाल पुलिस पति के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने और पत्नी का शव घर पर मिलने पर मर्ग कायम कर मृत्यु के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है. पत्नी रमली के शव का पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के कारण और जांच स्पष्ट हो पायेगा की आखिर हत्या है या आत्महत्या।


















