जांजगीर चाम्पा - प्रत्याशी घोषित होते ही पार्टी में विद्रोह , ब्लाक अध्यक्ष सहित 100 कार्यकर्ताओ ने दिया इस्तीफा
जांजगीर चाम्पा , 02-10-2023 11:35:35 PM
जांजगीर चाम्पा 02 अक्टूबर 2023 - विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी 9 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. जिसमें जांजगीर के लिए राधेश्याम सूर्यवंशी को उम्मीदवार घोषित किया है. इसके अलावा 90 सीटों में अपनी प्रबल दावेदारी के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन भी कर लिया है. लेकिन चुनाव से पहले ही पार्टी कार्यकर्ताओं में मनमुटाव सामने आने लगा है।
नवागढ़ क्षेत्र के 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने आज सामूहिक इस्तीफा देकर पार्टी के नेतृत्व को नकार दिया है जांजगीर में बसपा अध्यक्ष इतवारी खूंटे ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को लिखित रूप से आवेदन कर जांजगीर विधानसभा के प्रत्याशी को बदलने की मांग की थी. वहीं घोषित प्रत्याशी को बाहरी होने का आरोप लगाया था।
जिस पर प्रदेश प्रभारी ने जिला अध्यक्ष रोहित डहरिया से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक कर रिपोर्ट मांगी थी. जिसके बाद भी जिला अध्यक्ष ने बैठक नहीं बुलाई और पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की. जिससे व्यथित होकर जांजगीर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष इतवारी खूंटे ने अपने 100 कार्यकर्ताओं के साथ आज सामूहिक इस्तीफा देकर पार्टी को बड़ा झटका दे दिया है।


















