छत्तीसगढ़ - दवा दुकान के सेल्समैन से 04 लाख की लूट , स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
रायगढ़ , 20-09-2023 5:56:56 AM
रायगढ़ 20 सितंबर 2023 - रायगढ़ जिले के लिए मंगलवार का दिन भारी साबित हो गया। सुबह-सुगह एक्सिस बैंक में पांच करोड़ 62 लाख की डकैती की वारदात हुई वहीं शाम ढलते लूट की बड़ी वारदात धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के पत्थलगांव मार्ग में हो गई ।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को पत्थलगांव स्थित गोयल मेडिकल स्टोर के कर्मचारी रामलाल व जागेश्वर के पिकअप को घेर कर स्कॉर्पियो वाहन में सवार युवकों ने बंदूक दिखाकर धमकाकर और लाखों रुपये की लूट की।
रामलाल व जागेश्वर पिकअप वाहन में रायगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्र से दवा बिक्री की राशि का कलेक्शन कर पत्थलगांव लौट रहे थे। धरमजयगढ़ से निकलने के बाद करीब पांच किलोमीटर दूर पहुंचे थे तभी जंगल से घिरे मार्ग में पत्थलगांव की तरफ रोड में पहुंचे थे कि पीछे से एक स्कार्पियो वाहन आया और पिकअप वाहन को रोक लिया।
इसके बाद स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने बंदूक दिखाकर डराते-धकामते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात में चार लाख रुपये लूट होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक लुटेरों द्वारा बंदूक से गोली चलाने की बात भी कही जा रही है। वारदात से जुड़ा पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी का फुटेज सामने आया है। जहां पिकअप वाहन के इर्दगिर्द स्कर्पियों को देखा गया। बहरहाल लूट की रकम अस्पष्ट है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


















