छत्तीसगढ़ - CGPSC भर्ती घोटाला , देखे बैक डोर इंट्री वाले 18 नामों की सूची , और जाने कौन किसके रिश्तेदार
रायपुर , 20-09-2023 4:37:25 AM
रायपुर 19 सितंबर 2023 - कथित CGPSC घोटाले में PSC के चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी , राजभवन सिकरेट्री अमृत खलको समेत अधिकारियों के बेटे , बेटियों या करीबी रिश्तेदारों की गलत नियुक्तियों के खिलाफ पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने हाई कोर्ट में पीटिशन दायर किया है। इसकी सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस के बेंच ने आज तीखे तेवर दिखाए।
पेज को डाउनलोड कर देखे 18 नामों की सूची और जाने की कौन किसके रिश्तेदार..


















