छत्तीसगढ़ - युवती को मरने के बाद भी नसीब नही हो रही थी दो गज जमीन , पुलिस ने हस्तक्षेप कर कराया अंतिम संस्कार
दुर्ग , 10-09-2023 11:32:41 PM
दुर्ग 10 सितंबर 2023 - अमलेशवर थाना के ग्राम ऊफरा में उस वक्त बवाल मच गया है जब एक लड़की धर्मान्तरित युवती की मौत के बाद परिजन उसका अंतिम संस्कार गांव में ही करने जा रहे थे जिसके विरोध में ग्रामीण सड़को पर उतर आए।
ग्रामीणों का कहना था कि अगर गांव में अंतिम संस्कार करना है तो हिंदू रीति रिवाज के अनुसार करना होगा। लेकिन मृतक युवती के परिजन नहीं माने। देखते देखते ही पूरा गांव उमड़ गया। मौके पर अम्लेश्वर पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया।
बताया जा रहा है कि मृतक युवती का अंतिम संस्कार करने महादेव घाट ले जाया जा रहा है। मृतक युवती पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हुई थी, उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।


















