छत्तीसगढ़ - बाईक से गिरे दो लोगो की मदद करना पिता और पुत्र को पड़ा भारी , हुए लूट का शिकार
रायपुर , 31-08-2023 10:06:29 PM
रायपुर 31 अगस्त 2023 - राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। अपराधी तरह-तरह के बहाने और तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही कुछ रायपुर के शाहिद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड कोटा सरस्वती नगर में हुआ है। जँहा पिता और पुत्र को किसी की मदद करना भारी पड़ गया और वह लूट के शिकार हो गए।
CCTV में साफ दिख रहा है कि दो बदमाश अचानक से बाइक से गिरते हैं। जिन्हें देख कर पैदल आ रहे पिता और पुत्र उन्हें उठाने के लिए जाते हैं और दोनों को उठाते हैं इसके बाद बदमाश लड़के के जेब में हाथ डालना शुरू कर देते हैं। विरोध करने पर अपने पास रखे चाकू दिखाकर धमकाना शुरू कर देते हैं।
बदमाश युवक से मोबाइल आर पर्स की मांग करते हैं युवक किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागता है, तो उसके पिता को पकड़ लेते हैं, और उसे उठाकर पटक देते हैं। युवक अपने पिता को बचाने में लग जाता है, लेकिन बदमाश अपनी मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं, और वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग जाते हैं।


















