प्यू रिसर्च सेंटर के सर्वे में PM मोदी को लेकर आये चौकाने वाले नतीजे , 79 प्रतिशत लोगों ने कहा,,,
नई दिल्ली , 31-08-2023 5:37:58 AM
नई दिल्ली 31 अगस्त 2023 - अगले साल देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि दो बार से केंद्र की सत्ता पर काबिज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के प्रति देश के लोगों का रुख कैसा है. प्यू रिसर्च सेंटर (Pew Research Centre) के सर्वे की मानें तो अगले साल फिर पीएम मोदी लोकसभा चुनाव जीतने वाले हैं. 79 फीसदी भारतीयों का भरोसा अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बना हुआ है. लोगों का मानना है कि बीते वर्षों के दौरान भारत का कद दुनिया भर में बढ़ा है।
भारत में होने जा रहे G-20 सम्मेलन से एक सप्ताह से कुछ अधिक वक्त पहले मंगलवार को यह रिपोर्ट जारी की गई. दुनिया भर के कुल 23 देशों में 30,861 लोगों पर किए गए इस सर्वे के दौरान 20 फरवरी 2023 से 22 मई 2023 के बीच आंकड़े जुटाए गए. इस दौरान 68 फीसदी भारतीय वयस्कों ने माना कि दुनिया में भारत का प्रभाव बढ़ा है. 55 फीसदी लोगों की सोच पीएम मोदी के प्रति अनुकूल है. वो अगले साल आम चुनाव के दौरान फिर से पीएम मोदी को देश की सत्ता संभालते हुए देखना चाहते हैं।


















