छत्तीसगढ़ - कोरोना के बाद आइ फ्लू का कहर , इस साल भी बहने नही बांध पाई अपने भाईयों को राखी
रायपुर , 31-08-2023 2:31:38 AM
रायपुर 30 अगस्त 2023 - रायपुर सेंट्रल जेल में बंद भाईयों को इस बार भी उनकी बहनें कलाई पर राखी नहीं बांध पाई। दरअसल सेंट्रल जेल में इन दिनों आई फ्लू का संक्रमण फैला हुआ है। वहीं कोराना वायरस का संक्रमण पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है। इस वजह से कैदियों के स्वजनों को जेल के भीतर आने पर जेल प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी थी। ऐसे में बुधवार को कई बहनें राखी लेकर बांधने के लिए जेल के मुख्य द्वार पर पहुंची तो उन्हें निराशा हाथ लगी। जेल प्रशासन ने राखी लेकर बहनों को वापस लौटा दिया।
यह लगातार चौथा साल है, जब बहनें केंद्रीय जेल में कैद अपने भाइयों की कलाई पर राखी नहीं बांध पा रही हैं। इस साल को छोड़कर बीते तीन सालों तक कोरोना संक्रमण की वजह से कैदी भाइयों से बहनों की मुलाकात पर प्रतिबंध लगाया गया था। कोरोना का असर खत्म होने के बाद इस बार बहनों को उम्मीद थी कि वे अपने भाइयों को राखी बांध पाएंगी, लेकिन जेल उप महानिरीक्षक एसएस तिग्गा ने एक आदेश जारी कर बहनों की आशा को निराशा में बदल दिया है।


















