जांजगीर चाम्पा - कुख्यात अपराधी अजय अनन्त होगा तड़ीपार , सक्ती सहित इन जिलों नही कर सकेगा प्रवेश
जांजगीर चाम्पा , 31-08-2023 12:30:16 AM
जांजगीर चाम्पा 30 अगस्त 2023 - SP ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक अजय अनन्त पिता पुरूषोत्तम अनन्त उम्र 22 साल निवासी कोटाडबरी थाना चाम्पा वर्ष 2011 से लगातार विभिन्न संज्ञेय अपराधों में संलिप्त रहा है तथा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों से गुटबाजी करना लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है।
अजय अनन्त पिता पुरूषोत्तम अनन्त निवासी कोटाडबरी थाना चाम्पा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही के बावजूद भी उसके आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आयी है एवं लगातार उक्त कृत्य किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल एवं लोगो मे भय व्याप्त
आरोपी के क्षेत्र में उपस्थिति से संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना है क्योंकि अनावेदक के विरूद्ध थाना चाम्पा मे 10 आपराधिक प्रकरण तथा 09 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के विरूद्ध दर्ज आपराधिक प्रकरणों में विवेचना उपरांत अभियोग पत्र में न्यायालय में पेश किया गया है।
अजय अनन्त का जिला जांजगीर व सरहदी जिला सक्ती , रायगढ़ , बिलासपुर , कोरबा , बलौदा बजार जिलों से जिला बदर की कार्यवाही हेतु विस्तृत प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर जांजगीर-चाम्पा को भेजा गया है।


















