छत्तीसगढ़ - कांग्रेस प्रत्यासियो की पहली फर्जी सूची जारी , बधाई देने का सिलसिला हुआ शुरू
रायपुर , 30-08-2023 10:36:44 PM
रायपुर 30 अगस्त 2023 - विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही शोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की बाढ़ सी आ गई है लोग बिना कुछ सोचे समझे ना सिर्फ फर्जी खबर को प्रकाशित कर रहे है बल्कि उसे वायरल भी कर रहे है।
बीती शाम भी कुछ ऐसे ही हुआ जब एक न्यूज़ वेबसाइट ने कांग्रेस की सूची जारी होने की फर्जी खबर को प्रकाशित कर वायरल किया और मीडियाघराना को भी धोखे में रख कई नेताओं ने फर्जी सूची को सही समझकर अपने मीडिया घराना में प्रकाशित भी कर लिया। जबकि सूची ही संपूर्ण फर्जी थी। सोशल मीडिया के जमाने में फर्जी और अधूरी जानकारी की ख़बरें लगातार चुनावी माहौल में देखने को मिलेगी। इसलिए आप सजग रहे सावधान रहें और बिना सत्यता को परखे इस तरह की खबर को वायरल करने से बचे।


















