गौवंश का सवाल - मेरा चारा लालू खा गया , गोठान की भूमि जनप्रतिनिधि खा गए अब ' जाऊ तो जाऊ कँहा '
जांजगीर चाम्पा , 30-08-2023 9:14:34 PM
जांजगीर चाम्पा 30 अगस्त 2023 - पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों खेतो में लगी फसल को मवेशियों से बचाने के लिए रोका-छेका अभियान चलाया जा रहा है कलेक्टर से लेकर पालिका के कर्मचारी तक मवेशियों को पकड़ पकड़ कर गोठनो में ले जा रहे है। छत्तीसगढ़ में गोठनो की हालत किसी से छिपी नही है ऐसे में अब गौवंश सवाल कर रहे की मैं जाऊं तो जाऊं कहाँ ,,,
खेत में जाने पर लोग लाठियों से मारते है। घरों से बहुत पहले ही मुझें निकाल दिया गया था। हजारों सालों से मैने किसान और इंसान का साथ दिया, पालतू बनकर रहा। मेरी प्रजाति का दूध दही पनीर घी माखन छाछ आज भी मानव जाति प्रयोग करती है। मेरी चमड़ी , मेरी हड्डी , मेरा गोबर हर चीज मेरा कतरा कतरा मानव जाति को समर्पित रहा है।
मैं ही मानव जाति का ट्रैक्टर , कार और जीप बनकर उनको 21 वी सदी तक लाया हूं, लेकिन अफसोस आजकल अधिकतर लोग मेरी जगह कुत्ता पालते हैं और मैं कुत्ते की जगह गली गली मारा फिरता हूँ ,, कुछ लोग मुझसे नफरत करते हैं मुझे मारकर भी खा जाते हैं। यह मेरी व्यथा है जिसे कोई नही सुनता है।
इस सुंदर लेख के साथ आप सभी को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं। जय गौमाता


















