रक्षाबंधन 30 अगस्त को है या 31 को ?? , कब है शुभ मुहूर्त ?? , क्या कहते है ज्योतिष ?? , पढ़े इस खबर में
नई दिल्ली , 30-08-2023 8:21:46 AM
नई दिल्ली 30 अगस्त 2023 - रक्षाबंधन कब है लोग इस साल रक्षाबंधन की तिथि और दिन को लेकर बहुत ज्यादा कन्फ्यूज है. कुछ लोगों का मानना है कि राखी 30 अगस्त को बांधी जाएगी तो कुछ लोग 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के लिए कह रहे हैं. आइए आज इस आर्टिकल के द्वारा जानते हैं कि आखिर रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा या 31 अगस्त को, साथ ही जानेंगे कि इस दिन राखी बांधने के लिए कितने घंटे का मुहूर्त मिलेगा और कब भद्रा काल लगने की वजह से राखी नहीं बांधी जाएगी.
ज्योतिषियों या पंडितों के मुताबिक, रक्षाबंधन का पर्व इस साल 30 और 31 अगस्त दोनों दिन ही मनाया जाएगा. दरअसल, रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. पूर्णिमा तिथि इस बार 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 59 मिनट से शुरू होगी और तिथि का समापन 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर होगा. लेकिन, क्यों इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा, चलिए जानते हैं?
ज्योतिषियों के मुताबिक, 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर भद्रा काल की शुरुआत हो जाएगी और भद्रा काल का समापन रात 9 बजकर 2 मिनट पर होगा. वैदिक ज्योतिष में भद्रा को अशुभ काल माना जाता है और इस काल में कोई शुभ कार्य करने की मनाही होती है. इसलिए, 30 अगस्त को रात 09 बजकर 2 मिनट के बाद से राखी बांधी जा सकती है.
पौराणिक मान्यता के अनुसार, राखी बांधने के लिए दोपहर का समय शुभ होता है. लेकिन यदि दोपहर के समय भद्रा काल हो तो फिर प्रदोष काल में राखी बांधना शुभ होता है. ऐसे में 30 अगस्त के दिन भद्रा काल के कारण राखी बांधने का मुहूर्त सुबह के समय नहीं होगा. उस दिन रात में ही राखी बांधने का मुहूर्त है।
31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है, इस समय में भद्रा का साया भी नहीं है. इस वजह से 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक के शुभ मुहूर्त में आप राखी बंधवा सकते हैं. ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जा सकता है।
राखी बांधने के लिए कुल 10 घंटे का शुभ मुहूर्त मिलेगा, जिसमें राखी बांधना सबसे शुभ माना जा रहा है. यानी 30 अगस्त को रात 09 बजकर 02 मिनट के बाद राखी बांध सकते हैं और फिर 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट से पहले राखी बांध सकते हैं।


















