बिलासपुर-रायपुर स्टेसन के बीच हसदेव एक्सप्रेस को मिला नया स्टॉपेज , यात्रियों को होगी सुविधा
बिलासपुर , 30-08-2023 8:01:05 AM
बिलासपुर 30 अगस्त 2023 - ट्रेन संख्या 08249 - 08350 कोरबा - रायपुर - कोरबा हसदेव एक्सप्रेस अब बिलासपुर-रायपुर के बीच बिल्हा स्टेसन में भी रुकेगी। रेल प्रसासन से मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को तय समय मे हसदेव एक्सप्रेस बिल्हा स्टेसन पँहुची जँहा सांसद अरुण साव , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस मौके पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि बिल्हा स्टेसन में एक्सप्रेस ट्रेनों के रूकने से यहां ब्यापार बढ़ा है और यह क्रम आज भी लगातार जारी है। बिल्हा की जनता ने एकता और ताकत ने जो चाहा है वह पाया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने प्रधानमंत्री की नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज भारत में हर चीज बनना संभव हो चुका है हम तल से लेकर नभ तक पंहुच चुके है।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी , अमरजीत सवन्नी , कोमल ठाकुर सहित पार्टी के पदाधिकारी , कार्यकर्ता और रेल्वे के अधिकारी सहित आम लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।


















