ED का असिस्टेंट डायरेक्टर गिरफ्तार , 05 करोड़ की रिश्वत लेने का है आरोप , CBI ने की है कार्यवाही
नई दिल्ली , 29-08-2023 8:37:07 PM
नई दिल्ली 29 अगस्त 2023 - दिल्ली शराब नीति मामले में CBI ने ED के एक अधिकारी को 5 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ED में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने वाले पवन खत्री ने शराब नीति मामले में आरोपी व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल्ल से 5 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी. सीबीआई ने खत्री समेत दो दो अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत के आरोप में शिकायत दर्ज की थी. अब जांच के बाद खत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल ED के अनुरोध पर CBI ने दो अधिकारियों सहायक निदेशक पवन खत्री और अपर डिविजनल क्लर्क नितेश कोहर के खिलाफ FIR दर्ज की थी. मामले में अन्य आरोपियों में एयर इंडिया के कर्मचारी दीपक सांगवान , गिरफ्तार व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल्ल , गुरुग्राम निवासी बीरेंद्र पाल सिंह , चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण कुमार वत्स , क्लेरिजेस होटल के CEO विक्रमादित्य और कुछ अन्य अधिकारी शामिल हैं।
ED की शिकायत के मुताबिक जानकारी मिली थी कि अमनदीप सिंह ढल्ल और बीरेंद्र पाल सिंह ने शराब नीति मामले में चल रही जांच में आऱोपियों की मदद करने के लिए दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच प्रवीण वत्स को 5 करोड़ रुपये दिए थे.ED को दिए अपने बयान में प्रवीण वत्स ने कहा कि दीपक सांगवान ने उन्हें कुछ पैसे के बदले अमनदीप ढल्ल को गिरफ्तारी से बचाने की व्यवस्था करने में मदद करने का आश्वासन दिया था. दीपक सांगवान ने दिसंबर 2022 में वत्स को ED अधिकारी पवन खत्री से मिलवाया था।


















