छत्तीसगढ़ - पुल पर बाईक खड़ी कर युवक ने उफनती नदी में लगाई छलांग , शव हुआ बरामद
दुर्ग , 29-08-2023 8:18:32 PM
दुर्ग 29 अगस्त 2023 - छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से खुदकुशी की खबर सामने आ रही है। यहां युवक ने ब्रिज पर स्कूटी पार्क कर शिवनाथ नदी में 50 फिट की ऊंचाई से छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान केलाबाड़ी निवासी राकेश ठाकुर के नाम से हुई है। युवक ने देर रात छलांग लगाई थी। जिसके बाद आसपास रहने वाले मछुआरों ने इस बात की सूचना SDRF को दी थी घंटो की मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला गया।
आत्महत्या कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। और पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।


















