जांजगीर चाम्पा - भांचा गिरफ्तार , धोखे से दोस्त को घर बुला कर किया था यह काम
जांजगीर चाम्पा , 29-08-2023 12:56:13 AM
जांजगीर चाम्पा 28 अगस्त 2023 - SP ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 27 अगस्त 2023 की शाम करीब 06 बजे प्रार्थी राजू कश्यप निवासी पचरी के भाई संजू कश्यप (आहत) को आरोपी साहिल भारद्वाज उर्फ भांचा ने पार्टी करने के बहाने ग्राम पचरी अपने घर बुलाया जिसके बाद चरित्र शंका को लेकर जान से मारने की नीयत से आहत के सिर एवं शरीर में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया।
प्रार्थी की रिपोर्टिंग पर आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 341/23 धारा 307 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान आरोपी साहिल भारद्वाज उर्फ भांचा उम्र 20 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा गया, हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने से गिरफ्तार कर दिनांक 28 अगस्त 2023 को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।


















