छत्तीसगढ़ - आरोपी ASI को नही आती अंग्रेजी , स्पेसल कोर्ट में जज से लगाई यह गुहार
रायपुर , 28-08-2023 10:07:44 PM
रायपुर 28 अगस्त 2023 - महादेव एप सट्टेबाजी मामले में ED की गिरफ्त में आए ASI चंद्रभूषण वर्मा ने कोर्ट में आवेदन देकर कहा है कि ED के अधिकारी अंग्रेजी में सवाल पूछते है, जो उन्हें समझ में नहीं आ रही है, इसलिए यह हिंदी में की जाए। ED के जांच अधिकारियों ने इस पर जवाब के लिए मंगलवार तक का समय लिया है।
राज्य पुलिस सेवा से लेकर IPS अधिकारियों की सांस फूला देने वाले ASI चंद्रभूषण वर्मा की ओर से ED की विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में अपने अधिवक्ता सैय्यद जिशान के जरिए यह अर्जी लगाई है।
अधिवक्ता सैय्यद जिशान ने बताया कि पक्षकार ASI चंद्रभूषण वर्मा से ED के अधिकारी अंग्रेज़ी में सवाल पूछ रहे है, जवाब भी अंग्रेजी में रिकार्ड किया जा रहा है। अंग्रेज़ी बोलने और समझने में मेरे पक्षकार सक्षम नहीं है, इसलिए सारे सवाल हिंदी में पूछे जाए। ED की ओर से इस आवेदन पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। कोर्ट ने 29 अगस्त का समय दिया है।
ED की विशेष अदालत में महादेव सट्टा एप मामले में गिरफ़्तार ASI चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर , अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी की प्रथम रिमांड अवधि 29 अगस्त को ही समाप्त हो रही है। लिहाजा ED इन आरोपितों को मंगलवार दोपहर में कोर्ट में पेश करेगी। चर्चा है कि ED चंद्रभूषण वर्मा को फिर से रिमांड पर लेने की तैयारी कर चुकी है। साथ ही सट्टेबाजी मामले में कुछ और आरोपितों की गिरफ्तारी हो सकती है।


















